जेल में रोल काटने वाले गुंडों को जेल भेजा,गैंगवार की संभावना के बाद पुलिस आई हरकत में,सट्टा खाईवाल राजू खान उर्फ बिल्ली भी जेल गया

डेस्क,बिलासपुर / अक्षय कुर्रे पिता छन्नू कुर्रे 27 साल मिनी बस्ती जरहाभाठा जिसकी माँ जुगनी कुर्रे पति छनू कुर्रे को 28.3.23 को पूर्व में ndps act के तहत कार्यवाही करके जेल भेजा गया था.जिसके मेमोरेंडम के आधार पर डीलर अक्षय का नाम सह आरोपी के रूप में खोला गया था जिसे आज उसके रिश्तेदार के घर से दस्तयाब कर विधिवत ndps act में गिरफ्तार किया गया. पूर्व में कई बार इसके विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है.गुंडा बदमाश सूची के रूप में भी सिविललाइन में शामिल है… इसके अलावा 11 अन्य गुंडा बदमाशों व अन्य को थाना लाया गया.जिनमें से 4 ऐसे लोग जिनकी सक्रियता आपराधिक दृश्टिकोण से प्रासंगिक है उनको प्रतिबंधक कार्यवाही (151crpc) के तहत कार्यवाही की जा रही है.शेष का 107,116 (3)crpc के तहत कार्यवाहीं किया गया.
इसमें 1.अक्षय कुर्रे 2.राजा पात्रे 3.बिल्ली खान 4.सुभाष कुर्रे 5.दिलीप बंजारे 6.प्रिंस मसीह 7.आशुतोष गौतम 8.आकाश कुर्रे 9.पवन निर्मलकर 10.सुरेंद्र सूर्यवंशी 11.शेख शहजादा और 12.शेख इस्माइल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के आदेशानुसार सभी को हिदायत दिया गया कि आपराधिक गतिविधि में शामिल ना हो, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी…
इसमें राजा पात्रे, बिल्ली खान, दिलीप बंजारे, प्रिंस मसीह के खिलाफ 151 crpc) किया गया है…