हेवंश पार्क होटल बिलासपुर के सामने हुई मार पीट के मामले में अन्य 2 गिरफ्तार, अब तक कुल 11 गिरफ्तार

घटना में हथियार और 4 कार, 3 स्कूटी और 1 बाइक जप्त
बिलासपुर।दिनांक 7/5/2022 की रात्रि हेवंस पार्क होटल के सामने अवैध हथियार से आरोपियों द्वारा पीड़ित भास्कर वर्मा को पुरानी रंजीश की वजह से बदला लेने के लिए एक राय होकर फरसा नुमा हथियार से मारने पर गंभीर चोट आने से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है । वही आरोपियों के विरुद्ध थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 135/23 धारा 147, 307, 294, 323, 506 पंजीबद्ध किया गया है।
इस मामले में गंभीरता से कड़ी कार्यवाही करने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (भा पु से) के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक और टीम को लगाया गया था।
घटना स्थल निरीक्षण में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड फुटेज और तकनीकी साक्ष्य से आरोपियों की पहचान हुई है। जिसके आधार पर 2 और व्यक्तियों को CSP सिविल लाइन संदीप पटेल के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है
1आदित्य प्रकाश दुबे पिता अनिल कुमार दुबे उम्र 24 वर्ष पता झंडा चौक हेमू नगर थाना तोरवा बिलासपुर
2 सोनू माली पिता संतु माली उम्र 32 पता जबड़ा पारा थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़