पत्रकार पवन गोयल को हिन्दू जागरण मंच ने बनाया सह संयोजक,प्रचार, प्रसार प्रमुख!

बिलासपुर।हिन्दू जागरण मंच द्वारा अपने मंच का विस्तार किया गया, मंच ने पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए आज बैठक आयोजित थी। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के सौरभ दुबे भी उपस्थिति रहे। मंच ने कार्यकारिणी गठन किया है। पत्रकार पवन गोयल को सह संयोजक प्रचार-प्रसार प्रमुख बनाया गया है वही जिला विधि आयाम के पद का कार्यभार यतीन्द्र नाथ मिश्रा को सौपा गया है।यश अग्रवाल को जिला भूमि संरक्षण का पद सौपा गया है इसी तरह महेंद्र सोनी जिला निधि आयाम/प्रचार प्रसार प्रमुख सहित अन्य नियुक्तियां की गई है, लगातार हिंदुओ के हितार्थ सक्रिय रहकर,समर्पित भाव से धरातल पर काम करने वाले पवन गोयल की लेखनी से प्रचारक क्षमता और योग्यता को देखते हुए उक्त पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है, हिंदू जागरण मंच के उद्देश्यों के अनुरूप प्रचार प्रसार से हिंदुओ में जागृति लाने और संगठित करने में पवन गोयल की अहम भूमिका रहेगी !