अंधेर नगरी चौपट राजा?डंके की चोट पर भाजपा नेता कर रहे कांग्रेस नेता के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स का विरोध,आख़िर काम्प्लेक्स का क्या है राज?

बिलासपुर।नूतन चौक स्थित निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स का विरोध लगता है अब थमने वाला नही है भाजपाइयों ने नूतन चौक स्थित निलामी भूमि पर बन रहे तीन दूकानों के काम्प्लेक्स को अवैध करार कर चुके है वही भाजपा नेता इस निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के चलते टूट चुके सिटी बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड को लेकर जमकर विरोध कर रहे है भारतीय जनता पार्टी उत्तर मण्डल ने निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के काम को बंद कराने की ठान ली है. भाजपा नेताओं द्वारा 22 मई के दोपहर 12 बजे नगर निगम आयुक्त कुणाल दुतावत को ज्ञापन सौपा जाना है और टूट चुके बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड को पुनः निर्माण कराने का मांग किया जाना है। भाजपा ने इस मामले में निष्पक्ष जाँच करने की मांग रखी है भाजयुमो उत्तर मण्डल अध्यक्ष महर्षि बाचपेयी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बस स्टॉप और ऑटो स्टेण्ड को तोड़कर कांग्रेसी नेताओं को फायदा पहुचाना बताया है महर्षि बाजपेयी कल दोपहर 12 बजे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ नगर पालिक निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौपने वाले है