डर के साये में जी रहा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का आदिवासी परिवार,पीड़ित पहुचे एसपी के पास

कमल कुसरो,किर्तन और विनोद जायसवाल के खिलाफ शिकायत
भूमाफियाओं के बुलंद हौसलों के आगे पस्त होता राजस्व विभाग, पुलिस दखल देने में करती है आनाकानी
आदिवासी परिवार के शिकायत पत्र को रतनपुर पुलिस ने नकारा,मजबूर होकर पीड़ित परिवार को एसपी कार्यालय आना पड़ा
महिला को फोन पर धमकी
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के जमीन को लूटने का सिलसिला अब भी बेख़ौफ़ जारी है बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बेलतरा निवासी रामखिलावन उइके के स्व पिता रामलाल गोड़ के नाम पर खसरा नंबर 2435/2,2436/2 व 2466/1 की भूमि दर्ज है पूर्वजों की जमीन पर ही खेतिहारी कर उइके परिवार का भरण पोषण चलता है जिस जमीन को शिक़ायत मुताबिक गांव के कमल कुसरो,किर्तन और विनोद जायसवाल कब्ज़ा करना चाहते है कब्ज़ा की नीयत से रामखिलावन गोड़ की जमीन पर भूस्वामी के बिना अनुमति मिट्टी व ईटा गिराया गया है रामखिलावन और उसके परिवार को पिछले 2 माह से इन लोगों के द्वारा धमकी-चमकी दिया जा रहा है रामखिलावन की बहू प्रेमलता उइके को कमल कसुरो ने फोन पर धमकी दिया है प्रेमलता उइके एवं परिजनों ने एसपी संतोष कुमार सिह से मिलकर इसकी शिकायत की है एसपी संतोष सिह ने पीड़ितों को कार्यवाही का आस्वाशन दिया है.
कमल कुसरो,किर्तन और विनोद जायसवाल पर प्रताडना का आरोप
प्रेमलता उइके ने मीडिया को बताया कि “कमल कुसरो, किर्तन और विनोद जायसवाल मोला और मोर परिवार ल परेशान करत है मोर ससुर के जमीन में जबरदस्ती कब्जा करना चाहत है हमर परिवार ल प्रताड़ित करत है धमकात है मोला फोन करके जो उखाड़ना है उखाड़ ले बोलत है जमीन को हम लोग कब्ज़ा करके रहेंगे बोले है हमर परिवार एमन के धमकी के कारण डरडर के जीयत है आज एसपी साहब से शिकायत करे हन”
रतनपुर पुलिस ने शिकायत लेने से किया इंकार
चर्चाओं में रहने वाले रतनपुर पुलिस ने रामखिलावन के शिकायत पत्र को लेने से इंकार कर दिया, पुलिस ने दसूरे पक्ष को इस मामले में 155 काटकर दिया है इसी कारण पीड़ित परिवार के शिकायत पत्र को लेने से इंकार कर दिया है जबकि प्रेमलता उइके के मोबाइल नंबर पर 6264359880 मोबाइल नंबर धारक ने फोन कर धमकी दिया है
