क्यूरी रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर पर आरोपी पक्ष से सांठगांठ का आरोप,कलेक्टर से शिकायत

मारपीट के दौरान उंगली कट चुके महाजन लोधी न्याय पाने न्यायधानी में खा रहे ठोकरे
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर।शहर में अपराध का ग्राफ घटने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है पुलिस पर भी आरोपो का सिलसिला नही थम रहा है हाल ही में रतनपुर पुलिस पर फर्जी एफआईआर लिखने का मामला सुर्खियां बटोर रहा है अब तो डॉक्टर के क्यूरी रिपोर्ट पर भी सवाल खड़ा होने लगा है जहाँ एक तरफ पुलिस पर फर्जी एफआईआर लिखने का आरोप लगा है तो वही दसूरी तरफ उंगली कट चुके पीड़ित को न्याय पाने के लिए दरदर की ठोकर खाना पड़ रहा है। बता दे कि महाजन लोधी तिफरा निवासी की मारपीट के कारण हाथ की उंगली कट गई है। महाजन लोधी के बेटे की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने इस मामले में धारा 294,506,323,34 का अपराध पंजीबद्ध किया है। इस मामले में क्यूरी रिपोर्ट आने के बाद सिरगिट्टी पुलिस द्वारा पीड़ितों को आगे की कार्यवाही करना बोला गया था किंतु क्यूरी रिपोर्ट आने के बाद भी मुचलका धारा लगाकर पुलिस ने मामले को चलता कर दिया है.उंगली कट चुके महाजन लोधी के बेटे विवेक लोधी ने इसे डॉक्टरों की लापरवाही बताया है और आरोपियों से सांठगांठ कर क्यूरी रिपोर्ट बनाना बताया है.

बहरहाल शिकायतकर्ता के मुताबिक दिनांक 10 अप्रेल को विवेक लोधी और उसके पिता महाजन लोधी को मोहल्ले के ही दिलहरण,मनहरण, पिंटू और रोशन लोधी ने मारा है मारपीट के दौरान महाजन लोधी की उंगली कटकर अलग हो गई, इसी कारण महाजन लोधी को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर राजीव खनूजा ने कट चुके उंगली को जोड़ने का प्रयास किया, किंतु रक्तप्रवाह नही होने के कारण डॉक्टर राजीव खनूजा ने उंगली को पुनः काटकर अलग कर दिया। घायल महाजन लोधी को सिम्स अस्पताल ने 7 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया, इसके बाद पीड़ितों द्वारा न्याय पाने के लिए सिरगिट्टी पुलिस से संपर्क किया गया, जहाँ पुलिस ने क्यूरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही करना बताया. वही क्यूरी रिपोर्ट आने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध मुचलका धारा में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस को प्राप्त क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस धारा 325 कायमी की बात कह रही है, जबकि कानून के जानकारों की माने तो यदि मारपीट के दौरान किसी का अंग कट जाता है तो धारा 326 का प्रावधान है। इस मामले में पीड़ित का उंगली कट गया है। पीड़ित पक्ष को डॉक्टर के क्यूरी रिपोर्ट पर संदेह है पीड़ित परिवार महाजन लोधी के बेटे ने कलेक्टर से शिकायत करके क्यूरी रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर पर आरोपी पक्ष से सांठगांठ का आरोप लगाया है। विवेक लोधी ने पिता को न्याय दिलाने के लिए क्यूरी रिपोर्ट को ही एकमात्र आधार मानकर पुलिस को प्राप्त क्यूरी रिपोर्ट की जाँच कर पुनः क्यूरी रिपोर्ट बनाने के लिए संबंधित कार्यालय को पत्र प्रेषित करने का कलेक्टर से निवेदन किया है।
