आदिवासी परिवार की जमीन पर कब्ज़ा करने वालों ने मिट्टी और ईटा गिराया,बेलतरा तहसीलदार ने दिए जाँच के निर्देश

बिलासपुर।बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बेलतरा ग्राम में रामखिलावन आदिवासी परिवार की जमीन पर कब्ज़ा करने वाले लोगों ने उनके बिना मर्जी जमीन पर मिट्टी एवं ईटा का अवैध भण्डारण किया है रामखिलावन एवं परिवार का आरोप है कि बेलतरा के ही कमल कुसरो,किर्तन कुराम और विनोद जायसवाल उनके जमीन पर कब्ज़ा करना चाहते है रामखिलावन का परिवार इनके खिलाफ एसपी से भी शिकायत कर चुके है वही रामखिलावन की बहू प्रेमलता उइके को इन लोगों के द्वारा फोन पर धमकाया जा रहा है रामखिलावन का परिवार इन लोगों की प्रताडना से डरकर जीने मजबूर है
रामखिलावन गोड़ ने शिकायत में बताया कि उनके एवं उसके परिवार के नाम पर ग्राम बेलतरा में खसरा नंबर 2435/2,2436/2 व 2466/1 जमीन है इस जमीन पर खेती कर इनका परिवार जीवन यापन करता आ रहा है। गांव के ही कमल कुसरो,किर्तन कुराम और विनोद जायसवाल इस जमीन पर कब्ज़ा करना चाहते है कब्ज़ा करने वाले लोगों ने इस जमीन पर ईटा एवं मिट्टी का अवैध भण्डारण कर लिया है वही रामखिलावन एवं उनके परिवार को लगातार इन लोगों के द्वारा धमकी देकर परेशान किया जा रहा है पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत तहसील बेलतरा को की है। जमीन मालिक रामखिलावन ने अपने जमीन पर किये अवैध भंडारण को जप्त कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी है अब देखना होगा कि आदिवासी परिवार को कानून से बेख़ौफ़ होकर जमीन हथियाने की अवैध मंशा रखकर प्रताड़ित करने वाले दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।
