छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

वेतन फूल ड्यूटी कम,छात्रावास अधीक्षिका का पद अनुकूल,पोस्ट मेट्रिक छात्रावास बिल्हा की अधीक्षिका ड्यूटी से लुप्त

बिलासपुर। हमेशा से ही छात्रावास अधीक्षिका/अधीक्षक का पद विवादों में रहा है खाने पीने की सामग्री में लापरवाही से लेकर ड्यूटी के समयावधि में अधीक्षिका/अधीक्षक ड्यूटी से नदारद रहते है। इस बार बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में छात्राएं महिला होम गार्ड के भरोसे जीवनयापन करते मिली है जबकि छात्रावास अधीक्षिका को बिल्हा में ही सरकारी आवास मिला हुआ है आज दिन में लगभग एक बजे जब मीडियाकर्मी छात्रावास यह जानने पहुचे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस छात्रावास को मार्डन छात्रावास की श्रेणी में वर्गीकृत किया है वह छात्रावास निश्चित रूप से ही आधुनिक सुविधाओं से भरी होगी। सरकार ने इस छात्रावास को जो सुविधा उपलब्ध कराई है उसकी रूपरेखा तगड़ी होगी। वार्डन सहित सरकारी सुविधाओ का लाभ छात्राओं को मिलती होगी। किंतु निरीक्षण के दौरान आज छात्रावास की जो स्थिति पाई गई है वे बेहद ही चिंतनीय है क्योंकि वॉर्डन /अधीक्षिका अधिकांश समय अपने बिलासपुर निवास में रहती है। छात्रावास में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए आवास में नाम मात्र के लिए रहती है। वही छात्राओं की सुरक्षा हेतु मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी /कर्मचारी नही मिले, छात्राओं ने बताया कि उनके भोजन व्यवस्था के लिए 3 रसोइए है किंतु वर्तमान में कोई भी रसोइए नही पाए गए। छात्रा ने बताया कि उनके छात्रावास में वर्तमान में 20 छात्राएं रहती है। मीडियाकर्मियों को छात्राओं की सुरक्षा हेतु मौके पर कोई नही मिला हालांकि कुछ देर बाद खुद को महिला नगर सैनिक बताने वाली महिला सिविल ड्रेस में आई और अपना परिचय नगर सेना से होमगार्ड पद पर नियुक्त होना बताया। महिला ने छात्राओं की सुरक्षा हेतु खुद की नियुक्ति इस छात्रावास में होना बताया। महिला मीडियाकर्मी ने छात्राओं के हित में सुरक्षा हेतु छात्राओं को किसी भी अपरिचित के आने पर दरवाजा नही खोलने का मार्गदर्शन दिया। महिला पत्रकार ने महसूस किया कि इस छात्रावास में बिना सुरक्षा के वार्डन की ड्यूटी के अभाव में छात्राओं की सुरक्षा एक गंभीर मसला है !

बहरहाल आरटीआई से जानकारी बटोरने पर पता चलेगा कि इस मॉर्डन छात्रावास हेतु सरकार का कितना बजट किस किस मद में खर्च होता है। निरीक्षण के दौरान वॉर्डन की अनुपस्थिति में उनका पक्ष नही मिल सका है ! इस छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा हेतु ड्यूटी किसी की भी हो? छात्रावास में प्रवेश से पूर्व रजिस्टर में एंट्री नही किया जाना वार्डन की घोर लापरवाही को सामने लाता है मीडियाकर्मियों को भी मुख्य दरवाजे पर कोई नही मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button