छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

समाज को नशे की दलदल से निकालने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे SP संतोष सिह

अवैध नशे के कारोबारियों ने व्यापार अपनाया,नशे के आदि हो चुके लोगों ने सामान्य जीवन अपनाया

  • नशा पर लगाम मतलब अपराध पर लगाम,अधिकांश अपराध नशा से पनपा
  • नशे के आदि हो चुके लोगों को एसपी संतोष सिह का संदेश “नशे को न जिंदगी को हाँ”

“निज़ात” अभियान बना नशे के खिलाफ महाअभियान

  • नशे के आदि हो चुके लोगों का काउंसिल कराया, अवैध नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई,एसपी संतोष सिह ने कार्यभार के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाई

उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मान,तीन इंद्र धनुष अवार्ड सहित अनेकों सम्मान से नवाज़े जा चुके है SP संतोष सिह

बिलासपुर।इन दिनों बिलासपुर एस पी के कार्यभार सम्हालने वाले 2011 बेच के आईपीएस अफसर संतोष सिह समाज के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभा रहे है। उनके कार्यकाल में आम नागरिकों को नशे की जद से निकालकर नया जीवन देने के लिए उन्ही के नेतृत्व मे “निज़ात” अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते समाज के लोगों में पुलिस के प्रति सकरात्मक संदेश भी जा रहा है। नशे के आदि हो चुके लोगों के परिजन “निज़ात” अभियान से भलीभांति परिचित है। निज़ात ने कई घरों को तबाह होने से बचाया है एसपी संतोष सिह के निर्देश पर जिले के समस्त थानों में पुलिस अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है निज़ात अभियान के नेतृत्वकर्ता एसपी संतोष सिह नशे के अवैध कारोबारियों के अपराध पर कार्रवाई तथा प्रतिबंध लगाकर अवैध कारोबारियों की जिंदगी को पटरी पर ला रहे हैं उनका मानना है कि देश का प्रत्येक ब्यक्ति समाज का एक हिस्सा है बस इंसान में बुराइयों को त्यागने की कठोर प्रण हो, निज़ात अभियान के तहत आम लोगों को नशा नही करने का प्रण भी दिलाया गया है


आपको बता दे नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोग उसे ही अपना असली धंधा समझते है तथा समाज के लोगों को नशा बेचकर समाज के युवा वर्ग को नशे के दलदल में धकेलते है यही नही खुद भी आपराधिक प्रकरणों की मार झेलते रहते है। एसे लोगों को निज़ात ने नशे के कारोबार से दूर करके उन्हें भी सामान्य जिंदगी जीने का अवसर दिया है। जानना जरूरी होगा कि “निज़ात” के तहत हार्डकोर नशे के आदि हो चुके लोगों का मनोवैज्ञानिक एवं मेडिकल तरीके से इलाज़ भी कराया जाता है। यह भी निज़ात अभियान का एक अहम हिस्सा है। निज़ात के इस हिस्से से भी हार्डकोर नशे के आदि हो चुके लोगो को नया जीवन मिला है “निज़ात” अभियान अब महा अभियान का रूप ले चुका है “निज़ात” के संबंध में आम नागरिक ने कहा; “निज़ात” अभियान पूरे देश में चलाया जाना चाहिए ताकि पुरूष के साथ-साथ नशे के आदि हो रहे महिलाओं को भी नशे के दलदल से निकाला जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button