छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

मंडी प्रबंधक बोले तहसीलदार एसडीएम कुछ उखाड़ नही सके, हिर्री मंडी के प्रबंधक उच्चाधिकारियों से नही डरते?

प्रबंधक कहते है जो छापना है छाप दो

आख़िर क्यों जुबान फिसली मंडी प्रबंधक की? देखे वीडियो…

बिलासपुर। किसानों के धान पर सेंधमारी करने वाले मंडी प्रबंधकों के हौसले आख़िर इतने बुलंद क्यों है कि वे अब उच्चाधिकारियों के नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करने से भी नही चूक रहे है? और बड़ी बात यह है कि उच्चाधिकारियों से ऐसे बेपरवाह मंडी प्रबंधकों की अगर शिकायत की जाए तो उच्चाधिकारी कार्यवाही करने की बजाए सरपरस्ती बरत रहे है। दरअसल मामला धान खरीदी केंद्र हिर्री का है जहाँ मंडी प्रबंधक शराब के नशे में टून्न नज़र आए! मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार करते नज़र आए यही नही उच्चाधिकारियों के नाम पर भी अभद्र टिप्पणी करते कैमरे में कैद हो गए है। प्रबंधक के हरक़तों को देखकर मौके में मौजूद महिला पत्रकार ने इसकी शिकायत एसडीएम,तहसीलदार और पुलिस से की लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी धान खरीदी केंद्र नही पहुचे। मंडी प्रबंधक सरकारी मंडी में शराब के नशे में घण्टो शासकीय कार्य करते रहे इसके बाद भी मंडी प्रबंधक के जलवे जलाल है।

तहसीलदार ने वीडियो मांगकर कार्यवाही की बात कही है थाना में हुई लिखित शिकायत

बताते चले धान खरीदी केंद्र हिर्री में कार्यरत मंडी प्रबंधक आर डी राजपूत के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार ने जाँच के बाद कार्यवाही की बात कही है महिला पत्रकार ने अभद्रता करने वाले मंडी प्रबंधक के खिलाफ लिखित शिकायत भी थाने में दी है अब देखना होगा कि न्यायपालिका की श्रेणी में आने वाले तहसीलदार एवं एसडीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मंडी प्रबंधक आर.डी राजपूत के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button